ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी को गिरफ्तार किया

IDTV Indradhanush
1 Min Read


हजारीबाग। वर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। वह कोल लिंकेज घोटाले में आरोपी है। उसके हजारीबाग सहित कई अन्य ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही थी।हजारीबाग।

कोल लिंकेज मामले में ईडी ने बीते साल 3 जून को इजहार अंसारी और जेएसएमडीसी के पूर्व कोयला और बालू इंचार्ज अशोक कुमार के रांची, गढ़वा और रामगढ़ के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में इजहार के आवास से तीन करोड़ रुपये मिले थे।

गौरतलब है कि ईडी ने झारखंड की तत्कालीन माइन्स सेक्रेटरी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के साथ उसके कनेक्शन से जुड़े कई सबूत जुटाए थे। पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। ईडी को मिली जानकारी के अनुसार इजहार अंसारी तत्कालीन माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल के लिए कोल लिंकेज के पैसे की वसूली का काम करता था।

ईडी को यह जानकारी भी मिली है कि पूजा सिंघल जब जेएसएमडीसी (झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की एमडी थीं तो उस दौरान इजहार अंसारी ने कोयले से बड़ी कमाई की थी।

इसे भी पढ़ें

सांसद संजय सेठ ने किया दीया-बाती और राम ध्वज का वितरण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं