e-Kalyan Portal
रांची। झारखंड के ई-कल्याण पोर्टल से जुड़े हजारों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। 18 और 19 अगस्त 2025 को आई गंभीर तकनीकी खराबी के कारण जिन विद्यार्थियों के आवेदन और डेटा डिलीट हो गए थे, उन्हें अब सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है। छात्रहित सर्वोपरि मंच के लगातार प्रयासों और विभागीय समीक्षा के बाद यह समाधान संभव हो पाया है।
क्या थी तकनीकी समस्या
तकनीकी गड़बड़ी के दौरान आवेदन कर रहे छात्रों को “Email ID already exists” और “UID already exists” जैसी त्रुटियों का सामना करना पड़ा था। कई मामलों में आवेदन प्रक्रिया बीच में ही स्वतः अस्वीकृत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में विद्यार्थी पोर्टल की खामी के कारण आवेदन से वंचित रह गए थे। इससे छात्रवृत्ति और अन्य लाभों को लेकर छात्रों में गहरी चिंता पैदा हो गई थी।
प्रशासनिक हस्तक्षेप से निकला समाधान
मामले को लेकर छात्रहित सर्वोपरि मंच के प्रतिनिधिमंडल ने 18 सितंबर 2025 को कल्याण सचिव और कल्याण आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद 6 नवंबर 2025 को प्रत्यक्ष मुलाकात कर समस्या की गंभीरता को दोबारा सामने रखा गया। लगातार फॉलो-अप के बाद विभाग ने तकनीकी समीक्षा शुरू की और प्रभावित आवेदनों का डेटा पुनर्स्थापित किया।
सत्यापन की तिथि बढ़ी
विभाग ने स्पष्ट किया है कि पोर्टल दोबारा नहीं खोला गया है, बल्कि केवल उन्हीं छात्रों का डेटा बहाल किया गया है जिनके आवेदन 18–19 अगस्त 2025 को तकनीकी कारणों से डिलीट हुए थे। ऐसे छात्रों के लिए सत्यापन तिथियों में भी राहत दी गई है। आईएनओ स्तर पर आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है, जबकि डीएनओ स्तर पर सत्यापन 31 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
छात्र संगठनों ने जताया आभार
छात्रहित सर्वोपरि मंच ने इस समाधान के लिए कल्याण विभाग, कल्याण आयुक्त और कल्याण सचिव के प्रति आभार व्यक्त किया है। संगठन ने कहा कि वह आगे भी छात्रों से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहेगा और जरूरतमंद विद्यार्थियों की आवाज़ उठाता रहेगा।



