Sahibganj accident: डंपर ने महिला मजदूर को कुचला, मौके पर मौत

Juli Gupta
2 Min Read

Sahibganj accident:

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को उजाड़ दिया। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता चौक के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल पर जा रही एक महिला मजदूर को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान

मृतका कुंता देवी चानन निवासी सुबह मजदूरी के लिए बरहड़वा जाते वक्त पड़ोस के युवक की साइकिल पर बैठ कर साहिबगंज रेलवे स्टेशन जा रही थीं
तभी सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मारी, कुंता देवी के ऊपर से वाहन गुजर गया। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं युवक घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज जारी है।

हादसे के बाद की कार्रवाई:

डंपर चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा किया। चालक भरतिया पेट्रोल पंप के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है। चालक की तलाश और जांच जारी है। जिरवाबाड़ी थाना की टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी तथ्यात्मक जांच की जा रही है और दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

सड़क हादसे में पूर्व प्राचार्य और पुत्र समेत 3 की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं