Corex theft Dumka: दुमका में पुलिस निगरानी में कोरेक्स की चोरी, सील कमरे से लाखों का माल गायब

Anjali Kumari
2 Min Read

Corex theft Dumka

दुमका। पुलिस की निगरानी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लाखों रुपये के प्रतिबंधित कफ सीरप ‘कोरेक्स’ की चोरी हुई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस कमरे को पुलिस ने सील कर अपना ताला लगाया था, उसी कमरे से शातिर चोरो ने सारा माल उड़ा लिया और सबूत मिटाने के लिए वहां दूसरा ताला भी लगा दिया।

पुलिस की निगरानी से उड़ा ले गए माल

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना पुलिस ने 16 दिसंबर को दुमका के कुसुमडीह इलाके में एक कमरे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स जब्त किया था। नियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब्त माल को मौके पर ही सुरक्षित रखने का फैसला लिया और कमरे के शटर पर अपना ताला लगाकर उसे सील कर दिया। बताया जाता है कि यह कमरा पुलिस की निगरानी में था।

इसके बावजूद शनिवार देर रात कफ सीरप माफियाओं ने बड़ी सफाई से पुलिस का ताला खोलकर कमरे के अंदर रखी सारी बोतलें चोरी कर लीं। चोरी के बाद किसी को शक न हो, इसके लिए आरोपियों ने पुलिस का ताला हटाकर वहां दूसरा ताला लगा दिया। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस, अंचल अधिकारी और ड्रग विभाग के अधिकारी पहुंचे। सभी की मौजूदगी में शटर का ताला तोड़ा गया तो कमरा पूरी तरह खाली मिला और लाखों रुपये मूल्य का जब्त प्रतिबंधित कफ सीरप गायब पाया गया। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद चोरी कैसे हुई।

Share This Article