DSPMU: सरहुल पूर्व संध्या में लोक संगीत और फ्रांसिस बैंड की धूम

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के अखड़ा में आदिवासी छात्र संघ ने सरहुल पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य व विशिष्ट अतिथि मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की थीं।

यह आयोजन सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में जगलाल पाहन ने पूजा संपन्न करायी। पूजा अर्चना के बाद पूरे दिन लोक संगीत और लोक गीत के कार्यक्रम हुए।

विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य पेश किये। इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र म्यूजिक डिपार्टमेंट के फ्रांसिस का म्यूजिक बैंड रहा।

उन्होंने एक से बढ़ कर एक ट्राइबल कल्चर और वेस्टर्न कल्चर के संगीत पेश किये।

इस अवसर पर दया राम, विवेक तिर्की, अमित टोप्पो, प्रतीम उरांव, रिकी राज, अभिषेक उरांव, अक्षय महतो, मोनू लकड़ा, उत्तम उरांव, दीपिका कच्छप, नीतेश कुमार, दीपा कच्छप मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें

जब कपिल के शो में पहुंचे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जनिये, किसे रोहित शर्मा ने कहा सुस्त मुर्गा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं