रांची : कोल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक डॉ अरुण उरांव ने सोमवार को साथी पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल गुमला का दौरा किया।
कोल इंडिया कैसे अस्पताल में मरीजों की सहूलियत बढाने के लिए सहयोग कर सकता है, इस विषय पर सिविल सर्जन और उनकी टीम के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की।
दौरे के क्रम में श्री उरांव ने अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने, वार्ड के विस्तारीकरण, एंबुलेंस, व्हील चेयर और ट्रॉली की जरूरत को समझा।
इसके अलावा गुमला में गरीब, जरूरतमंद और ग्रामीण मरीजों के लिए आइएमए के सहयोग से जिला स्तरीय मेडिकल कैंप लगाने पर भी चर्चा की
इसे भी पढ़ें

