Family crisis case
रामगढ़। रामगढ़ जिले में एक प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, तीन बच्चों के पिता रामकुमार केसरी और चार बच्चों की मां रिंकी देवी एक दूसरे के लिए जान देने पर तुले हैं। उधर, पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा कि क्या करे।
फेसबुक से शुरू हुआ प्यार
बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। अब फेसबुक से शुरू हुआ प्यार दो परिवारों के बीच गंभीर विवाद का रूप ले चुका है। सेलहारा कला निवासी राजकुमार केसरी (बबलू) और चार बच्चों की मां रिंकी देवी के कथित प्रेम-संबंध का मामला कुजू ओपी तक पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार, राजकुमार केसरी का विवाह सोनी देवी से लगभग 10 साल पहले हुआ था और उनके तीन बच्चे हैं। वह केरल में जेसीबी मशीन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे। इसी दौरान फेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती रिंकी देवी से हुई, जिनके चार बच्चे हैं। धीरे-धीरे दोनों के बीच कथित प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद राजकुमार की उसके अपने परिवार से दूरी बढ़ गई। उधर रिंकी अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर राजकुमार के पास केरल आ गई। दोनों पति-पत्नी की ती तरह साथ रहने लगे।
पत्नी को लगी भनक
इधर कुजू में रामकुमार की पहली पत्नी सोनी देवी को इसकी भनक लग गई। वह केरल पहुंचीं और राजकुमार को कुजू लेकर आ गईं। उनके पीछे-पीछे कथित प्रेमिका रिंकी भी कुजू पहुंच गई। इसके बाद मामला कुजू ओपी पहुंचा। घंटों चली पूछताछ के दौरान कथित प्रेमी-प्रेमिका अलग होने से इंकार करते रहे और आत्महत्या की धमकी दी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मामला महिला थाना, रामगढ़ भेज दिया है। अब पूरे प्रकरण की जांच और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजर है।

