हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, दुकानों में नही लगा काला शीशा [Disobeying High Court order, black glass not installed in shops]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रातू में 9 मीट दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज

रातू। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में मीट दुकानो में खुलेआम
मीट की बिक्री किया जा रहा है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये मीट दुकान चलाने वाले 9 दुकानदारो के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है।

आरोपियो में थाना क्षेत्र के काठीटांड निवासी तौहीद अंसारी व छोटू भगत, रवि स्टील के बासु विश्वकर्मा, कमडे के रोहित उराँव, तिलता चौक के उशना उरांव, सुनिल उराँव व अमन तिर्की, टेंडर के अनिल उरांव व रातू चट्टी के उदित ठाकुर शामिल है।

इन पर बिना लाइसेंस दुकान संचालित करने व हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी दुकान में काला शीशा नही लगाने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें

गोमांस बेचने वालों पर एक्शन ले पुलिसः हाईकोर्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं