Workers protest: धनबाद: 13 दिनों के बकाये वेतन को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

Juli Gupta
1 Min Read

Workers protest:

धनबाद। धनसार विश्वकर्मा परियोजन परिसर में शुक्रवार को मजदूरों ने 13 दिनों के बकाये वेतन भुगतान को लेकर बीसीकेयू (BCKU) के बैनर तले प्रदर्शन किया। बीसीकेयू शाखा सचिव एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री नंदलाल महतो के अनुसार, 2022 में कोल नेट हटाने के बाद सैप में बायोमीट्रिक हाजिरी लागू करने के कारण मजदूरों का 13 दिनों का वेतन बकाया रह गया। इस समस्या के समाधान के लिए प्रबंधन ने यूनियन और प्रबंधन की एक कमेटी बनाई थी।

प्रबंधन का अभी तक कोई निर्णय नहीं

पिछले छह महीनों में महाप्रबंधक मानव संसाधन के साथ आधा दर्जन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन अभी तक कोई निर्णय नहीं ले सका। मौके पर भूषण महतो, रविशंकर सिंह, कुलवंत सिंह, दीपक कुमार, उमा चौहान, हरि, सूतीलाल बास्की, रामबालक धारी, अशोक कुमार, अशोक भुईयां आदि मौजूद थे। मजदूरों ने अपना विरोध जताते हुए बकाया वेतन भुगतान की तत्काल मांग की है।

इसे भी पढ़ें

Workers will protest: आज अर्द्धनग्न प्रदर्शन करेंगे के कामगार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं