Terror of Stray Dogs: Dhanbad में आवारा कुत्तों का आतंक, रोजाना 50 से अधिक लोग हो रहे शिकार

Abhishek Singh
2 Min Read

Terror of Stray Dogs:

धनबाद। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एंटी रेबीज केंद्र के आंकड़ों के अनुसार जिले में हर महीने करीब 1,500 लोग कुत्तों के काटने के बाद टीका लगवाते हैं। खासकर जुलाई से अक्टूबर तक का प्रजनन काल और मौसम बदलाव के कारण कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। नगर निगम फिलहाल रोजाना केवल 15 कुत्तों का ही बंध्याकरण कर पा रहा है। इससे राहगीरों, बच्चों और आम नागरिकों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं।

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया

Terror of Stray Dogs:

नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत लगातार नसबंदी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हालांकि, निगम की सीमित संख्या में नसबंदी और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण जिले में सुरक्षा की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। लोग सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की सलाह दे रहे हैं।

सारांश में, धनबाद में आवारा कुत्तों का नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है।

इसे भी पढ़ें

Stray dog ​​attack: जामताड़ा में आवारा कुत्तों के हमले से आठ लोग हुए घायल, स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं