Vinod Bihari Mahato University: PG फेज-II में 17 जनवरी तक एडमिशन का मौका

Anjali Kumari
2 Min Read

Vinod Bihari Mahato University

धनबाद। धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में पीजी सत्र 2025–27 के लिए फेज-II नामांकन शुरू हो गया है। इसकी प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। यह नामांकन उन छात्रों के लिए है जो अभी तक खाली सीटों पर प्रवेश लेना चाहते हैं।
नामांकन की प्रक्रिया 8 जनवरी 2026 से जारी है। इच्छुक छात्र चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2026 तय की गई है।

संबद्ध कॉलेजों में भी एडमिशन का मौका

विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के अलावा कई संबद्ध कॉलेजों में भी दाखिले का मौका दिया जा रहा है। इनमें धनबाद का एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, झरिया का आरएसपी कॉलेज (बेलगारिया) और बोकारो का बीएस सिटी कॉलेज शामिल हैं।

20 से अधिक विषयों में नामांकन

छात्र उपलब्ध सीटों के अनुसार अपने पसंदीदा विषय और कॉलेज का चयन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय विभागों में कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स और कई विदेशी भाषाओं समेत 20 से अधिक विषयों में नामांकन हो रहा है।

समय सीमा में करा लें नामांकन

वहीं कॉलेजों में कुछ खास विषयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में कॉमर्स और इतिहास, आरएसपी कॉलेज में कॉमर्स तथा बीएस सिटी कॉलेज में इतिहास और गणित विषय में दाखिले का अवसर है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Share This Article