Coal trader shot: धनबाद में कोयला कारोबारी को मारी गोली, 3 बाइक से आए थे हमलावर

Juli Gupta
2 Min Read

Coal trader shot:

धनबाद। धनबाद के बाघमारा प्रखंड के मंदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। घटना बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप डूमरा-फुलारीटांड़ सड़क पर घटी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने शंकर पर लगातार तीन गोलियां चलाईं। एक गोली पेट में और दूसरी पैर के अंगूठे में लगी।

गोली लगने के बाद घायल शंकर किसी तरह भागकर बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के परिसर में पहुंचे।
वहां मौजूद कर्मियों और गार्डों की मदद से उन्हें धनबाद स्थित एसजेएस अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

मौके पर पहुंची पुलिस, दो खोखा बरामदः

घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर, बरोरा, बाघमारा और कतरास थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया और प्रत्यक्षदर्शियों तथा कार्यालय के सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की।
एसडीपीओ ने अस्पताल पहुंचकर शंकर से बयान लिया, जिसमें उन्होंने हमलावरों की पहचान संबंधी जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मामला माना है। अधिकारियों ने बताया कि एक संदिग्ध की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

विवाद के बाद मिली धमकीः

शंकर बेलदार पूर्व में मंदरा पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। सोमवार दोपहर उनका विवाद विशु नामक युवक से हुआ था। विवाद के दौरान विशु ने शंकर को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि विशु पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र के एक अवैध धंधेबाज का करीबी बताया जाता है। इसी कारण पुलिस उसे मुख्य संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Firing at ISKCON temple: अमेरिका में ISKCON मंदिर पर गोलीबारी, भारत ने जताई कड़ी नाराजगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं