BCCL Employee Self Immolation: पुलिस और CISF ने बीसीसीएल कर्मचारी को आत्मदाह करने से रोका

Abhishek Singh
2 Min Read

BCCL Employee Self Immolation:

धनबाद। बीसीसीएल के मूनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने कंपनी के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर पहले से मौजूद मूनीडीह पुलिस और सीआईएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और हिरासत में लेकर स्थानीय थाना ले गए।

कामकाज से हैं असंतुष्ट

BCCL Employee Self Immolation:

राजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें उनके पदनाम के अनुसार कार्य नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी रवैया अपना रहा है और उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। राजेंद्र सिंह 1998 से मूनीडीह कोल वाशरी के स्टोर विभाग में कार्यरत हैं और इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं।

प्रबंधन ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

BCCL Employee Self Immolation:

बीसीसीएल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कोल कर्मी काफी मानसिक तनाव मे रहते हैं। उनसे पदनाम के अनुरूप ही काम लिया जाता है। वो हमेशा अन्य कर्मियों से गाली गलौज करते हैं। हम लोग पूरे मामले को लेकर कोयला भवन मुख्यालय में अधिकारियों को सूचना दे दिए हैं, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

CBI ने BCCL के 2 कर्मियों को 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा [CBI caught 2 BCCL employees red handed while taking 20 thousand rupees bribe]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं