Toxic gas Danger Dhanbad: धनबाद में जहरीली गैस के खतरे के बीच केंदुआडीह थाना को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का फैसला

1 Min Read

Toxic gas Danger Dhanbad

धनबाद। धनबाद में पिछले सप्ताह बंद खदान से जहरीली गैस रिसने के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी। इस खतरे को देखते हुए अब केंदुआडीह पुलिस स्टेशन को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस स्टेशन और सरकारी विभागों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम पुलिस कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

सांस लेने में लोगों को हो रही तकलीफ

केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने कहा कि कभी-कभी इलाके में सांस लेने में तकलीफ होती है और कर्मचारियों को ड्यूटी में असुविधा होती है। वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया है और जल्द ही स्थानांतरण का आश्वासन दिया गया है, ताकि पुलिसिंग कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।

Share This Article
Exit mobile version