Jammu Tawi Express: जम्मू तवी एक्सप्रेस का गंतव्य बदला

Anjali Kumari
1 Min Read

Jammu Tawi Express:

रांची। अगले कुछ दिनों के लिए संबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस का गंतव्य बदला रहेगा। रेल विभाग ने बताया कि संबलपुर यार्ड री-मॉडलिंग के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग काम चल रहा है। इस कारण ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (वाया रांची) आगामी बुधवार को केवल रेंगाली स्टेशन तक ही जाएगी।

इसे भी पढ़ें

हाथियों की ट्रेन से टक्कर के बाद झारखंड-बंगाल में रेलवे सेवा बाधित, यात्री परेशान


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं