Deoghar Khel Mahotsav:
देवघर। झारखंड में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल के तहत गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर जिले में पहली बार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। देवघर खेल प्राधिकरण और जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं, ताकि आयोजन को भव्य और सफल बनाया जा सके।
ढाई से तीन हजार खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बताया कि अब तक करीब 2500 से 3000 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का एक बड़ा मंच है। इस आयोजन के जरिए खिलाड़ियों को आगे चलकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
देवघर के खेल इतिहास में नया अध्याय
देवघर खेल प्राधिकरण के पदाधिकारी आशीष झा ने कहा कि जिले में इस स्तर का खेल आयोजन पहली बार हो रहा है, जो देवघर के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे इस आयोजन को लेकर गंभीर हैं और स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल काफी बढ़ा है।
कई खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
आयोजन से जुड़े वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद देशभर में जनप्रतिनिधि खेल और स्वास्थ्य को लेकर सक्रिय हुए हैं, जिसका सकारात्मक असर अब जिलों में दिखाई दे रहा है। सांसद खेल महोत्सव के तहत कबड्डी, खो-खो, कराटे, क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह
देवघर के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले खिलाड़ियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे इस महोत्सव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और चाहते हैं कि ऐसे खेल आयोजन नियमित रूप से आयोजित हों, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का निरंतर अवसर मिल सके।
