हटाये गये देवघर एसपी, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। चुनाव आयोग ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को तत्काल हटाये जाने का आदेश जारी किया है।

साथ ही आयोग ने सरकार को तीन नामों का पैनल भेजने को कहा है, जिसमें किसी एक के नाम पर चुनाव आयोग मुहर लगायेगा।

दरअसल, एसपी डुंगडुंग के खिलाफ यह कार्रवाई निशिकांत दुबे पर किये गये एफआइआर से जुड़ी है।

तीन मामलों में फरार चल रहे शिवदत्त शर्मा ने पिछले दिनों थाना पहुंच कर निशिकांत दुबे के खिलाफ 28 मार्च को जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इसकी सूचना मिलने पर चुनाव आयोग ने जानना चाहा कि एक वांछित व्यक्ति थाना कैसे पहुंच गया और उस पर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की।

इसके अलावा देवघर एसपी पर एक दिव्यांग को भी जेल भेजने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें

गोड्डा में पहाड़िया नाबालिग के साथ गैंगरेप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं