रांची। JSSC-CGL की परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग तेज हो गई है। इसे लेकर आज सैंकड़ों की संख्या में छात्र मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले थे। लेकिन उन्हें बैरेकेडिंग लगाकर मोरहाबादी मैदान में ही रोक दिया गया है।
फिलहाल छात्र बैरेकेडिंग के पास ही सड़क पर बैठ गये हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं हो जाती है तब तक वे उठेंगे नहीं।
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सिंतबर को होनी है लेकिन छात्रों का कहना है उस तिथि पर पहले से ही कई परीक्षाएं निर्धारित है ऐसे में आयोग सीजीएल की परीक्षा कैसे ले सकता है।
छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द सीजीएल की दूसरी तारीख निकाली जाए और आचार संहिता लागू होने से पहले परीक्षा करवा दी जाए।
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL परीक्षा की तिथि घोषित, इस तिथि को जारी होगा एडमिट कार्ड

