Hazaribagh firing
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के उरीमारी इलाके में हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के पीछे कुख्यात राहुल दुबे गैंग का हाथ सामने आया है। बुधवार को गैंग ने सोशल मीडिया पर प्रेस बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। बयान के अनुसार, यह फायरिंग दशाई मांझी के घर पर उनके नेता राहुल दुबे के निर्देश पर की गई थी। गैंग ने दावा किया कि पीड़ित व्यक्ति को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा था, इसलिए यह कदम उठाया गया।
राहुल दुबे गैंग ने धमकी दी
बयान में गैंग ने स्पष्ट धमकी दी है कि अगर चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो भविष्य में जानलेवा हमला किया जा सकता है या वाहन में विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही पीड़ित और उनके परिवार को जल्द “सिस्टम में आने” की चेतावनी भी दी गई है।
इस सोशल मीडिया पोस्ट के सामने आने के बाद पूरे उरीमारी इलाके और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह प्रेस बयान किस अकाउंट से जारी किया गया और इसके पीछे कौन-कौन लोग सक्रिय हैं। साथ ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राहुल दुबे गैंग से जुड़े संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। यह घटना इलाके में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए चुनौती बन गई है, और अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।

