Independence Day: डीसी का निर्देश-बारिश को ध्यान में ऱखते हुए हो स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

2 Min Read

Independence Day:

रांची। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है कि बारिश को ध्यान रखते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की जाये। उन्होंने ये निर्देश अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया। बैठक में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी सौरभ कुमार भुवानिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, एसपी ग्रामीण, सिटी एसपी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

बैठक में डीसी ने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी और सफल संचलान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वाटर प्रुफ पंडाल बनेगाः

उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगन्तुकों के लिए मैदान के दायीं और बायीं ओर वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने का निर्देशः

जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, आयोजन स्थल के मुख्य मंच एवं आमंत्रित अतिथिगणों के बैठने की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची को विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड पू्रफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल गोंदा को उपायुक्त ने दिया। मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती एवं साफ सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त द्वारा पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

मोहरहाबादी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा ससमय तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये गये।

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, जाने क्या है मामला ?

Share This Article
Exit mobile version