Drug de-addiction rally: Jamtara में DAWN अभियान के तहत नशा मुक्ति रैली, न्यायिक पदाधिकारी और आमजन ने किया समर्थन

Anjali Kumari
2 Min Read

Drug de-addiction rally

जामताड़ा। नालसा के निर्देश पर चलाए जा रहे DAWN (Drug Awareness & Wellness Network) अभियान के तहत जिला व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक और प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क पर उतरे और नशा मुक्ति रैली आयोजित की। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के खतरों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त जीवन अपनाने का संदेश देना था।

रैली की शुरुआत होकर न्यायालय परिसर में समाप्त

रैली की शुरुआत जिला व्यवहार न्यायालय परिसर से हुई और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुनः न्यायालय परिसर में समाप्त हुई। इसमें न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, जिला प्रशासन के अधिकारी, डीसी और एसडीओ सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। सभी ने हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर “नो ड्रग्स” के नारों के साथ जनता को जागरूक किया।

न्यायाधीश राधा कृष्ण ने कहा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने कहा कि यह रैली लोगों को नशे के खतरों के प्रति सजग करने के लिए आयोजित की गई है। धनबाद सिविल कोर्ट में भी इसी अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, पारा लीगल वॉलंटियर, पैनल अधिवक्ता और आमजन शामिल हुए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और स्वस्थ जीवन अपनाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनों ने बताया कि झारखंड में लगातार ऐसे सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।

Share This Article