देवघर के इंडियन ऑयल डिपो में आग का खतरा, पास के गांव में लगी आग डिपो तक पहुंची [Danger of fire at Indian Oil depot in Deoghar, fire in nearby village reached the depot]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

सुरक्षा के लिए गांव खाली कराया गया

देवघर। देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो में आग का खतरा उत्पन्न हो गया है। बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग तेजी से फैलकर डिपो परिसर के पास पहुंच गई है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लांट के पास स्थित संथाली मोहल्ले के घरों को पुलिस ने खाली करा दिया है। यहां करीब दो हजार की आबादी रहती है।

पेट्रोलियम पदार्थों से दूर है आगः

इधर, डिपो से कुछ दूरी पर रखे पुराने पाइप में आग लग गई है। हालांकि, अभी तक पेट्रोलियम पदार्थों तक आग नहीं पहुंची है।

तेज हवा के कारण आग को नियंत्रित करने में परेशानीः

आग पर काबू पाने के लिए आईओसीएल के सभी अग्निरोधी सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां, एनडीआरएफ की टीम और एंबुलेंस तैनात हैं। तेज हवा के कारण आग को नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है।

दमकलकर्मियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। आग की लपटें गोदाम की तरफ बढ़ रही हैं, जिसके कारण सभी सुरक्षा उपायों को सक्रिय कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

जसीडीह में आयल डिपो के परिसर में लगी आग, तीन घर जलकर राख

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं