Cyber Crime:
गिरीडीह। गिरीडीह में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक ठग ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर गिरिडीह के जिला परिवहन पदाधिकारी से फोन पर संपर्क किया और कहा कि उसे “सैनिकों के लिए बस चाहिए”। इसके बाद DTO ने अपने कनिष्ठ अधिकारी को कहते की किसी बस वाले को बता दिया जाए। उसके बाद बस वाला उस नंबर पर संपर्क करता है उसके बाद उसे ठग ने कहा कि “हम एडवांस पेमेंट करते हैं, आप QR कोड भेजिए।
ठग ने कहा
उसके बाद ठग ने कहा कि पेमेंट नहीं हो पा रहा है तो आप 1 रुपये भेजिए मैं बदले में 2 रुपये भेजता हूं। उसके बाद ठग ने बोला की आप 20000 डालिए इसके साथ फ्रेश पेमेंट इसके साथ चला जाएगा। इसी क्रम में बस वाले के खाते से ₹1,79,000 की रकम गायब हो गया। ठग ने अपने फोन नंबर 9518664171 से फ़ोन कर के धमकी दी “आपने अभी तक गाड़ी क्यों नहीं भेजवाई? आपका आदमी खेल कर गया है।घटना के बाद बस ओनर ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और बैंक को भी ट्रांजैक्शन रोकने का अनुरोध किया है। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और यह मामला संगठित ठगी गैंग का हो सकता है, जो सरकारी विभागों के नाम पर लोगों को फंसाता है। नागरिकों से अपील है कि किसी भी अनजान कॉल पर बैंक या पेमेंट से जुड़ी जानकारी साझा न करें।
इसे भी पढ़ें
Cyber fraud: साइबर ठगों का नया ट्रिक: WhatsApp पर फर्जी ई-चालान भेजकर उड़ा रहे लोगों की जमापूंजी



