Engineer Pankaj Anand:
रांची। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता कुमार पंकज आनंद को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर महिला सहकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार और जातिगत टिप्पणी का आरोप है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया।
13 सितंबर 2024 को महिला ने की थी शिकायतः
महिला जूनियर इंजीनियर ने 13 सितंबर 2024 को आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि आनंद ने उनके चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जातिसूचक अपमान और शारीरिक दुर्व्यवहार किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें धक्का दिया गया, गालियां दी गईं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
जांच कमेटी ने दोषी ठहरायाः
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन किया, जिसने आरोपों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में पंकज आनंद को दोषी ठहराया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की। इसी के आधार पर 21 सितंबर 2024 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
अब इस मामले में अंतिम कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय ने उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही पीड़िता ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई है। हालांकि, पंकज आनंद को इस आपराधिक मामले में अग्रिम जमानत मिल चुकी है।
इसे भी पढ़ें
Open Flirting: बेंगुलुरु में खुलेआम छेड़खानी पर कर्नाटक गृहमंत्री बोले- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं आम

