Registration for CUET UG
रांची। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस वर्ष सीयूईटी स्कोर के आधार पर 218 विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेगा, जबकि पिछले साल यह संख्या 241 थी। यानी इस बार 23 विश्वविद्यालय सीयूईटी प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं, जिनमें अधिकांश निजी संस्थान शामिल हैं। सीयूईटी से बाहर होने वाले प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में ऐमिटी यूनिवर्सिटी, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी, अदाणी यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज और बेनेट यूनिवर्सिटी जैसे नाम शामिल हैं।
निजी यूनिवर्सिटी क्यों हो रहीं बाहर
निजी विश्वविद्यालयों का कहना है कि सीयूईटी के परिणाम घोषित होने में देरी और लंबी काउंसलिंग प्रक्रिया से उनका शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित होता है। इसके अलावा, कई निजी संस्थान अपनी स्वायत्त प्रवेश प्रक्रिया को बनाए रखना चाहते हैं, इसी कारण वे सीयूईटी से दूरी बना रहे हैं।
परीक्षा और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अहम बातें
परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी
उम्मीदवार अधिकतम 5 विषयों का चयन कर सकेंगे
आधार कार्ड और डिजिलॉकर वेरिफिकेशन अनिवार्य
केवल 12वीं पास या उपस्थित छात्र आवेदन कर सकते हैं
प्रश्न पूरी तरह एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित होंगे
परीक्षा शेड्यूल
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026
करेक्शन विंडो: 2 से 4 फरवरी 2026
परीक्षा तिथि: 11 से 31 मई 2026
संस्थानों की संख्या में बदलाव
निजी विश्वविद्यालय: 126 से घटकर 103
केंद्रीय विश्वविद्यालय: 1 की कमी
राज्य विश्वविद्यालय: 1 की कमी
डीम्ड व अन्य सरकारी संस्थानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी

