RIMS campus eviction
रांची। रांची के रिम्स परिसर से हटाये गये दुकानदार रिम्स प्रबंधन और रांची नगर निगम को ठेंगा दिखा रहे हैं। रिम्स परिसर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद वहां लगने वाली सभी दुकानें अब बरियातू के हिल व्यू रोड पर लगने लगी हैं। इतना ही नहीं, बरियातू के डॉक्टर्स कॉलोनी में लगने वाला साप्ताहिक और रोजाना बाजार भी अतिक्रमण हटाने के कारण अब हिल व्यू रोड पर लगने लगा है।
इसके चलते इस इलाके में एक नई और गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। हिल व्यू रोड पर पहले से ही सीमित चौड़ाई की सड़क है और सब्जी दुकानदारों के अचानक यहां आ जाने के कारण कई तरह की परेशानी उत्पन्न हो गई है। दुकानदारों ने यहां पूरी सड़क पर कब्जा कर लिया है। सड़क के दोनों ओप लगी सब्जी दुकानों के कारण सड़क और संकरी हो गई है।
इसके कारण वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है। ये दुकानें यहां जाम का कारण बन गई हैं। यहां सुबह से ही घंटों जाम लगा रह रहा है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में हिल व्यू रोड पर लंबा जाम लग रहा है। दोपहिया और चारपहिया को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जहां कुछ ही मिनटों में रास्ता पार हो जाता था, अब वहां घंटों तक फंसे रहना पड़ रहा है। स्थिति इसलिए और भी गंभीर हो गई है यहां पास में ही हिल व्यू हॉस्पिटल और राहत नर्सिंग होम स्थित हैं। जाम के कारण अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और एंबुलेंस को काफी दिक्कत हो रही है। बताते चलें कि यह सड़क बरियातू को चिरौंदी से जोड़ती है और यह काफी वयस्त और महत्वपूर्ण मांर्ग है।
साथ ही यह सड़क आगे भरमचोली होते हुए बोड़ेया भी निकलती है। भरमटोली की आबादी 25 हजार से ज्यादा है। इसलिए इस सड़क पर काफी आवाजाही रहती है। ऐसे में इस सड़क पर सब्जी दुकानदारों के कब्जे से वाहनों के पहिये थम गये हैं। इस सड़क के जाम होने के असर बरियातू पहाड़ी के पीछे वाली सड़क और अन्य मार्गों पर भी पड़ा है। ये सड़कें भी लगातार जाम रह रही हैं।
स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन ने इस पर गहरी चिंता जताई है।
स्थानीय लोगों ने रांची नगर निगम और रिम्स प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन अस्थाई दुकानों को हटाया जाये। हिल व्यू रोड को तुरंत जाम से मुक्त किया जाए, वर्ना वे सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। लोगों ने कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।

