Container crushed: ट्रक का पीछा कर रहे पुलिस के जवान को कंटेनर ने कुचला [A container crushed a policeman who was chasing a truck]

Ad3

Container crushed:

हजारीबाग। मांडू थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक पुलिस के जवान को कंटेनर ने कुचल दिया। जवान की पहचान रमाशंकर पांडे के रूप में हुई है। घटना रात लगभग 2 बजे की है, जब पुलिस गश्ती दल एक संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने जवान को कुचल दिया।

बैरिकेडिंग तोड़कर भागा ट्रकः

जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात ट्रक NH से गुजर रहा था। चरही पुलिस को इस ट्रक पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का संदेह हुआ। गश्ती दल ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने रफ्तार तेज कर दी और भाग निकला। इसके बाद चरही पुलिस ने मांडू थाना को सूचना दी। मांडू थाना के जवानों ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर ट्रक को रोकने की कोशिश की। लेकिन ट्रक चालक ने फिल्मी अंदाज में डिवाइडर पर चढ़ते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया और ट्रक में सवार 5 से 6 लोग मौके से फरार हो गए।

डीजल चोरी का संदेहः

बताया जा रहा है कि ये लोग किसी स्थान से डीजल चोरी कर लौट रहे थे। इसी अफरातफरी के बीच, हजारीबाग की ओर से आ रहा एक कंटेनर ने तेज रफ्तार में आते हुए चरही थाना के गश्ती दल में शामिल जवान रमाशंकर पांडे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि रमाशंकर पांडे की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों वाहन जब्तः

पुलिस ने दोनों वाहनों- संदिग्ध ट्रक और कंटेनर को जब्त कर लिया है। मांडू पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रमाशंकर पांडे पलामू जिले के विश्रामपुर क्षेत्र के निवासी थे और कई वर्षों से चरही थाना में पदस्थापित थे। उनके निधन की सूचना परिजनों को दे दी गई है और शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, 6 सुरक्षाकर्मियों को कुचलकर मारा, 100 से ज्यादा घायल