Collapsed in Jamtara: जामताड़ा में 45 साल पुराना पुल धंसा, सैकड़ों गांवों का संपर्क टूटा11 दिन पहले भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हुआ था

Anjali Kumari
2 Min Read

Collapsed in Jamtara:

जामताड़ा। जामताड़ा में मंगलवार को 1980 में बोल्डर के सहारे बना दक्षिण बहाल का पुल धंस गया। इससे सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। यह पुल जामताड़ा जिले की लाइफलाइन था। इसके धंसने से क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
पुल 18 जुलाई को भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ था। तब से इस पर सिर्फ छोटे दोपहिया वाहनों की आवाजाही हो रही थी। 11 दिन बाद आज यह पूरी तरह से धंस गया। इसके बाद पुल पर अब गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है।

15 से 20KM का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहाः

पुल के टूटने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। पहले लोग आधा किलोमीटर की दूरी तय करके जिला मुख्यालय पहुंचते थे। अब उन्हें 15 से 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। इससे सदर अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय, आईटीआई और सेंट एंथोनी स्कूल जाने वालों को भी परेशानी हो रही है।

सैकड़ों छात्र स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहेः

इस घटना से सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए हैं। पुल धंसने के कारण सैकड़ों छात्र स्कूल और कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरों की समस्या भी बढ़ गई है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग शहर में मजदूरी करने जाते थे। अब वे काम पर नहीं जा पा रहे हैं। इससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है।

इसे भी पढ़ें

Jamtara kidnapped: तमिलनाडु से अगवा जामताड़ा के 6 मजदूर छुड़ाये गये, फिरौती मांगने वाला फरार


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं