झारखंड में शीतलहर का कहर, स्कूलों का समय बदला

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची।  झारखंड चल रही शीत लहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सरकार ने ठंड को देखते हुए सभी तरह के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और सभी निजी विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है।

इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत 19 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक केजी से लेकर कक्षा 5 तक की कक्षाओं का संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारिता किया गया है। इसके अलावा कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय रखा गया है।

इस दौरान टिफिन और मध्याह्न भोजन पहले जैसा ही चलता रहेगा। तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने को कहा गया है, जिस पर विभागीय सचिव का अनुमोदन प्राप्त है। सरकार के अपर सचिव कुमुद सहाय के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें

रामलला की प्रतिमा को आसन पर रखा गया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं