Coal mining in Bokaro: बोकारो के अवैध कोयला खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Anjali Kumari
3 Min Read

Coal mining in Bokaro:

बोकारो। बोकारो जिले के महुआटांड़ क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध कोयला खनन पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को दुधमटिया के पास प्रशासन ने एक खुली अवैध कोयला खदान का भंडाफोड़ किया। मौके से लगभग 130 टन कोयला बरामद किया गया, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, जंगलों में यह अवैध भंडारण कई दिनों से जारी था, जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने सामूहिक अभियान चलाया।

खदानों से जंगल तक हुई तलाशी:

इस कार्रवाई में जिला पुलिस, खान विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी। टीम ने पूरे इलाके की गहन तलाशी ली, जहां कोयला निकालने और उसे भंडारित करने के कई प्रमाण मिले। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध खनन और कोयला तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं। इन जानकारियों के आधार पर छापेमारी की रणनीति तैयार कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

टीम ने मौके पर मौजूद उपकरणों, गड्ढों और लोडिंग स्पॉट की भी जांच की है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध खदान में किन स्थानीय और बाहरी गिरोहों की भूमिका है।

संदिग्धों से पूछताछ जारी:

कार्रवाई के बाद महुआटांड़ थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आसपास के गांवों और जंगलों में रहने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। खनन माफिया और उनकी सप्लाई चैन की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए खुफिया निगरानी भी बढ़ा रहा है।

“अवैध खनन पर नकेल कसना जारी रहेगा” – जिला खनन पदाधिकारी:

जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन अवैध खनन पर सख्त अभियान जारी रखेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन में शामिल किसी व्यक्ति या गिरोह को छोड़ा नहीं जाएगा। भविष्य में इस तरह की संयुक्त कार्रवाई और भी बड़े स्तर पर की जाएगी, ताकि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लग सके।

Share This Article