ED समन मामले में CM हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

Anjali Kumari
1 Min Read

CM Hemant Soren

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज कंप्लेन केस पर रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) द्वारा लिए गए संज्ञान को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

हेमंत सोरेन की ओर से आवश्यक दस्तावेज दाखिल

सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से उपस्थित अधिवक्ताओं ने कुछ आवश्यक दस्तावेज दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा। कोर्ट ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 15 जनवरी 2026 तय कर दी।

यह मामला झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुना गया। मुख्यमंत्री की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा, दीपांकर रॉय और अधिवक्ता श्रेय मिश्रा ने पक्ष रखा।

Share This Article