Ajit Pawar death: अजित पवार के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक, बोले- “अजित पवार जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है”

Anjali Kumari
2 Min Read

Ajit Pawar death

रांची। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में विमान हादसे में निधन हो गया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

हादसा और निधन

बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान उपमुख्यमंत्री के निजी चार्टर्ड विमान के क्रैश-लैंड होने से अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। विमान में पवार के अलावा उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर सवार थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शोक संदेश

हेमंत सोरेन ने अपने शोक संदेश में कहा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार जी का आकस्मिक निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए पवार के परिवार, समर्थकों और शुभचिंतकों को इस कठिन समय में दृढ़ता और शक्ति की कामना की।

घटनास्थल और प्रतिक्रिया

घटना सुबह लगभग 8:45 बजे हुई जब लैंडिंग के दौरान विमान नियंत्रित स्थिति खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और सभी यात्री मौके पर ही वीरवार हो गए। अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। राजनीतिक नेताओं और केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेताओं ने पवार के निधन को एक बड़ी राष्ट्रीय क्षति बताया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Share This Article