झारखंड समेत 18 राज्यों में ठगी करने वाले को हैदराबाद में CID ने दबोचा [CID caught the person who cheated in 18 states including Jharkhand in Hyderabad]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

झारखंड में ठगा था 1.40 करोड़

हैदराबाद, एजेंसियां। झारखंड सीआईडी ने रांची साइबर सेल थाने में दर्ज 1.40 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीआईडी की टीम ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान माकिरेड्डी सुजीत कुमार के रूप में की गई है। उसके खिलाफ झारखंड समेत 18 राज्यों में साइबर ठगी के 94 मामले दर्ज हैं।

ट्रेडिंग का लालच देकर करते थे ठगी

रांची साइबर सेल में दर्ज शिकायत में वादी ने कहा कि फेसबुक पर रील देखने के दौरान उसे एक लिंक दिखाई दिया, जिसमें ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमाने की बात लिखी थी।

उस लिंक पर क्लिक करते ही उसके फोन पर एक एप्लीकेशन (अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट) डाउनलोड हुआ। फिर उसने उस एप पर रजिस्ट्रेशन किया।

बैंक खातों में पैसा डालकर निवेश करने का देते थे लालच

इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी ने उससे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसा डालकर निवेश करने का लालच दिया।

अलग-अलग बैंक खातों में पैसा डालने के बाद रजिस्टर्ड एप पर फर्जी मुनाफा दिखता था। हालांकि, वह कभी पैसे निकाल नहीं सका।

इस तरह साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.40 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिये। फिर जब उन्हें शक हुआ तो, वह पुलिस के पास पहुंचे। जांच के दौरान ट्रांजेक्शन के आईपी का सर्वर दुबई में मिला।

इसे भी पढ़ें

बंगाल में निवेश के नाम पर 33 लाख की ठगी, आरोपी बिहार से धराया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं