Christmas
रांची। क्रिसमस का पर्व आ चला है यौर आपको किसी को गिफ्ट देना है। क्या दें इसे लेकर आप परेशान हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका गिफ्ट सबको पसंद आए और किसी भी तरह की गलतफहमी न हो, तो आप ये सुरक्षित और उपयोगी विकल्प चुन सकते हैं—
- खूबसूरत डायरी या नोटबुक
- कोई अच्छी या मोटिवेशनल किताब
- इंडोर प्लांट या छोटा सा गमला
- कस्टमाइज्ड कॉफी मग या की-चेन
- चॉकलेट, कुकीज या गिफ्ट हैम्पर
ये गिफ्ट न सिर्फ काम आते हैं, बल्कि सामने वाले को खास होने का एहसास भी कराते हैं।
गिफ्ट चुनते समय ध्यान में रखें ये बातः
Secret Santa का असली मकसद महंगे तोहफे देना नहीं, बल्कि अपने छोटे से प्रयास से किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना होता है। इसलिए गिफ्ट चुनते समय सामने वाले की उम्र, प्रोफेशन और आम पसंद का ध्यान रखें। साथ में एक छोटा सा प्यारा मैसेज कार्ड जोड़ दें, ताकि आपका तोहफा और भी खास बन जाए।

