हजारीबाग में विधानसभा चुनाव में वालंटियर्स का काम करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित [Children who worked as volunteers in Hazaribagh assembly elections were honored]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

हजारीबाग। झारखंड विधानसभा चुनाव में केरेडारी प्रखंड से वालंटियर्स का काम करने वाले स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। केरेडारी अंचल कार्यालय में शुक्रवार को सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल व बीडीओ विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से बच्चों को सम्मानित किया।

जिन बच्चों को सम्मानित किया गया, उनमें मध्य विद्यालय पेटो की पम्मी कुमारी, आरती कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियांशु सौरभ व सत्यम कुंदन कुमार, केरेडारी के रितिक कुमार, मोहित कुमार व रंजन कुमार, सलगा के राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार व शुभम कुमार, जोको के बादल कुमार व जितेंद्र कुमार, कराली के आर्यन कुमार, श्रेस्या कुमार, रिषि राज व समर कुमार, कोदवे के अंकित कुमार व उपेंद्र कुमार शामिल हैं।

मन लगाकर पढ़िये और गांव का नाम रौशन कीजिए : रामरतन वर्णवाल

मौके पर सीओ रामरतन वर्णवाल ने कहा कि जिस तरह से आपलोगों ने ईमानदारी से काम किया है, वो सराहनीय है। इसी तरह अच्छे से पढ़ाई कीजिए और गांव, प्रखंड व जिला का नाम रौशन कीजिए। मौके पर शिवचरण साहू, राजेंद्र प्रसाद साव, मंतु कुमार सहित कई बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

प्रचार से मतदान तक क्यों अदभुत रहा झारखंड की छठी विधानसभा का चुनाव ?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं