सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को भी मिलेंगे पोशाक और बैग [Children of aided schools will also get uniforms and bags]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही अब सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी पोशाक और स्कूल बैग समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

सीएम हेमंत के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव जल्द ही विभागीय मंत्री को भेजा जायेगा। उनकी सहमति के बाद इसे वित्त विभाग और उसके बाद कैबिनेट को भेजा जायेगा।

अब तक सिर्फ किताबें मिलती हैं

जानकारी के मुताबिक राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में लगभग 2.50 लाख बच्चे नामांकित हैं। अब तक इन बच्चों को सिर्फ किताबें मिलती थी।

जबकि, इस फैसले को मंजूरी मिलते ही बच्चों को स्कूल किट के साथ पोशाक और स्कूल बैग भी मिलेंगे। स्कूल किट में बच्चों को कॉपी और पेंसिल मिलती है।

वहीं, पोशाक में बच्चों को दो सेट पोशाक, स्वेटर, जूते और मोजे दिये जाते हैं। इसके लिए सरकार बच्चों के बैंक खातों में राशि भेजती है।

जिलों से ली जायेगी रिपोर्ट

फिलहाल, ‘ई-विद्यावाहिनी’ पोर्टल पर स्कूलों द्वारा दी गयी बच्चों की जानकारी के आधार पर शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार, स्कूलों में लगभग 2.5 लाख बच्चे नामांकित हैं।

बच्चों की संख्या की जानकारी जिलों से भी ली जायेगी। इसके आधार योजना के लिए राशि की मांग की जायेगी।

पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पोशाक के लिए “600 दिये जाते हैं। जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पोशाक के लिए “600 के अलावा जूते और मोजे के लिए अलग से “160 दिये जाते हैं।

इसे भी पढ़ें

सरकारी स्कूल के बच्चों को अब ड्रेस के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं