आम जनता के लिए नियम बना दें मुख्यमंत्री, पूछताछ के लिए घर जाएं अधिकारी  : अरुण उरांव

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अरुण उरांव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। श्री उरांव ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री केवल भ्रष्टाचार में ही नहीं  बल्कि नियम विरुद्ध निर्णय लेने में भी रिकॉर्ड बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ऐसी सरकार है जिसने कैबिनेट के फैसले में संसद से पारित कानून को चुनौती दी और ईडी की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा किया।  

मुख्यमंत्री ने अपने आप को कानून से ऊपर रख लिया है। आठवें समन के बाद भी ईडी को सीएम से पूछताछ केलिए आवास पर जाना पड़ा। यही नहीं एक तरफ मुख्यमंत्री ईडी के अधिकारियों को पूछताछ केलिए अपने आवास पर बुलाते हैं और बाहर ईडी के विरोध में अपने समर्थकों से विरोध भी करवाते हैं।

अब तो मुख्यमंत्री को कैबिनेट से एक और फैसला कर लेना चाहिए जिसमें यह स्पष्ट प्रावधान हो कि अब राज्य के  किसी व्यक्ति से पूछताछ के लिए अधिकारी उनके घर पर जाएं।किसी को कार्यालय बुलाने केलिए नोटिस जारी नही करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने और किसी काम में तो राज्य का भला नहीं किया।

लेकिन एक अवसर उनके पास है जिसमे वे जनहित में ऐसे फैसले लेकर आम जनता  का भला कर सकते हैं। कानून बनने से किसी गरीब आदमी को पूछताछ केलिए अधिकारी के पास जाने केलिए खर्च नही करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें

वापस लौटी CRPF, सीएम आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू

ईडी की पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन का विरोध करने पहुंची भीम सेना

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं