मई में 9000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची : बेरोजगारी से परेशान राज्य के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मई का महीना झारखंड में शिक्षकों की बंपर नियुक्ति का महीना साबित होनेवाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मई को खेलगांव में एक साथ 9000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। नियुक्ति पत्र पानेवाले शिक्षक हाई स्कूलों में नियुक्त किये जायेंगे। राज्य में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जेएसएससी और जेपीएससी के जरिये नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।

शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि विभाग शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से चल रहे हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार चयनित युवाओं को 19 मई को खेलगांव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

इसके तहत करीब 9000 युवाओं की नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित स्कूलों के लिए होगी। ये नियुक्तियां अलग-अलग विषयों के शिक्षकों की होगी। बड़ी स्ंख्या में नियुक्तियों से राज्य में शिक्षकों की कमी दूर करने में सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि राज्य में नियोजन नीति में बदलाव के बाद से बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है।

इसके तहत जेएसएससी के जरिये राज्य के प्लस टू स्कूलों में 2137 पीजीटी शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जायेगा। इसके जरिये कस्तूरबा स्कूलों में भी 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी वहीं मॉडल स्कूलों में भी 2000 शिक्षकों को नियुक्त करने की तैयारी है।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं