रांची। राजधानी रांची में नामकुम स्थित आर्मी ट्रैंनिंग ग्राउंड में सोमवार को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना यहां 56.61 लाख महिलाओं के खाते में 11,415 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्रांसफर किया यानि प्रत्येक महिला को 2500-2500 के हिसाब से 2 महीने के 5000-5000 रूपए मिले मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की जो वादा किया उसे पूरा किया।
कहा की दिल्ली में बैठे लोग कहते थे कि हमारी सरकार महिलाओं को पैसा नहीं देगी फेल हो जाएगी, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ, हमने महिलाओं से किया वादा पूरा किया है। झारखण्ड में अब महिलाएं पीछे नहीं रहेंगी इन पैसो से महिलाएं आर्थिक रूप से सबल होंगी महिलाओं से का सम्मान घर और समाज हर जगह बढ़ेगा उन्होंने वादा किया कि झारखण्ड में कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त कर के रहेंगे। महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
राशि वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी उत्साहित दिखे मंच के निचे उतर कर रैंप वॉक कर उन्होंने महिलाओं से बातचित की और उनसे पूछा की जो पैसा उन्हें मिल रहा है उसका वें क्या करेंगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें सुझाव भी दिया की वें इस पैसे से वे छोटे स्तर से मुर्गी पालन और बकरी पालन का काम कर सकती है, इसके अलावा सिलाई-कढ़ाई का काम भी कर सकती है।
मंईयां सम्मान योजना के राशि वितरण समारोह में हेमंत सोरेन, कैबिनेट के सभी मंत्री और कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार की किसी भी योजना की लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 5000 रुपये ट्रांसफर