छत्तीसगढ़ एसीबी ने आइएएस विनय चौबै और गजेंद्र सिंह पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी [Chhattisgarh ACB seeks permission to prosecute IAS Vinay Chaubey and Gajendra Singh]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ एसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने आइएएस विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। जिस मामले में छत्तीसगढ़ एसीबी ने झारखंड सरकार से मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है, उस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नवंबर 2024 में पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा रखा है।

विनय चौबे अभी पंचायती राज के सचिव हैं। गौरतलब है कि रायपुर के आर्थिक अपराध शाखा ने शराब घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया था। इस मामले में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के अलावा झारखंड के आइएएस और तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे को भी आरोपी बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक, ईओडब्लू रायपुर के इंस्पेक्टर ने अफसरों के खिलाफ जो प्राथमिकी दर्ज की थी, उसकी शिकायत रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास सिंह ने की थी। शिकायत की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इसे भी पढ़ें 

छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम के ठिकानों पर ईडी की रेड, भड़के भूपेश बघेल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं