Prem Singh
चतरा। चतरा जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और क्रशर व्यवसायी प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान की ओर से जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि व्हाट्सएप पर भेजे गए एक ऑडियो क्लिप के जरिए उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
प्रेम सिंह के अनुसारप्रेम सिंह के अनुसार, ऑडियो संदेश में रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है उन्हें कहा 2 करोड़ दो नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताया और दुबई से संपर्क करने का दावा किया है। व्हाट्सएप ऑडियो के साथ-साथ फोन कॉल के जरिए भी उन्हें लगातार धमकाया गया।
बताया जाता है कि पिंडरा निवासी प्रेम सिंह क्रशर और बालू व्यवसाय से जुड़े एक बड़े कारोबारी हैं। धमकी मिलने के बाद उन्होंने हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही, व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप और कॉल से संबंधित विवरण भी सौंपा गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कॉल की लोकेशन, ऑडियो क्लिप और धमकी देने वाले की पहचान की जांच की जा रही है। वहीं प्रेम सिंह ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

