Petrol station robbery
चतरा। चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयमहुआ स्थित इंदु फ्यूल पेट्रोल पंप पर बीती रात करीब 12:40 बजे पांच-छह नकाबपोश अपराधियों ने दो सफेद अपाचे बाइक पर पहुंचकर रिवॉल्वर के बल पर लूट की। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों दयानंद सिंह और सौरभ पांडे को बंधक बना लिया और ₹3 लाख नकद लूट कर ले गए।
बता दें अपराधियों ने कर्मियों को पीटा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। लूट के बाद उन्होंने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर और वाई-फाई का सेटिंग उखाड़ दिया और कर्मियों के मोबाइल फोन भी ले गए, जिन्हें कुछ दूरी पर फेंक दिया। पंप संचालक कविंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बेहद बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की जांच शुरू
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और रातभर छापेमारी कर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना ने इलाके में पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

