Monsoon session:
रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को एक शोक प्रस्ताव के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि सदन के बाहर सघन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) और अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने को लेकर राजनीतिक विवाद छाया रहा।
बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर बोला तीखा
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर इसे मदर टेरेसा के नाम पर करना राजनीतिक तुष्टिकरण और सरकार की ‘गुंडागर्दी’ है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड के निर्माता थे, उनकी नाम से चल रही योजना को सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही।
भाजपा विधायक चम्पाई सोरेन
भाजपा विधायक चम्पाई सोरेन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) को आवश्यक बताया और इसे सदन में उठाने की बात कही। वहीं भाजपा मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान वोटरों के लिए SIR का विरोध कर रही है।
कांग्रेस के उपनेता राजेश कच्छप
कांग्रेस के उपनेता राजेश कच्छप ने भाजपा पर पलटवार किया और कहा कि भाजपा बिहार में हार टालने के लिए SIR करा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आधार कार्ड हर जगह मान्य है तो SIR में क्यों नहीं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा के बांग्लादेशी घुसपैठ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य में एक भी बांग्लादेशी नहीं है और भाजपा वोट देने का अधिकार छीनने के लिए SIR कराना चाहती है। इस बीच, भाजपा विधायक चम्पाई सोरेन ने झारखंड के नेता शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मरांग बुरु से प्रार्थना की बात कही।
इसे भी पढ़ें
