एक्शन में चंपाई सरकार, 90 दिन में म्यूटेशन नहीं करनेवाले सीओ नपेंगे [Champai government in action, COs who do not undergo mutation in 90 days will be punished]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

जमीनों की अवैध खरीद-बिक्री रोकें

रांची। म्यूटेशन में देरी करनेवाले सीओ की अब खैर नहीं है। म्यूटेशन में देरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि अगर किसी अचंल में म्यूटेशन कार्य 90 दिनों के अंदर नहीं होता है तो अंचल अधिकारी को शो कॉज किया जायेगा।

बता दें कि सीएम चंपाई बुधवार को मंत्रियों, विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव और प्रमंडलीय आयुक्तों की उपस्थिति में जिलों के उपायुक्तों के साथ विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने उपायुक्तों को ये निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि म्यूटेशन तय समय सीमा के अंदर हो, इसे सुनिश्चित करें। म्यूटेशन के मामले बिना किसी वजह से लंबित नहीं रहने चाहिए।

नहीं होता म्यूटेशन का कार्य

सीएम ने कहा, अंचल ऑफिस में म्यूटेशन के कई मामले बिना किसी ऑब्जेक्शन के काफी समय तक लंबित रहते हैं।

म्यूटेशन केसेज का ना तो निष्पादन होता है और ना ही रिजेक्ट किया जाता है। इसकी जांच होनी चाहिये। कहा, हजारीबाग, रांची, गिरिडीह और पलामू के कई अंचलों में म्यूटेशन के मामलों की रिपोर्ट काफी खराब है।

ऐसे में इन जिलों के खराब परफॉर्म करने वाले अंचलों को चिन्हित कर वहां के अंचल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजें।

गलत तरीके से हो रही जमीन की खरीद-बिक्री रोकें

सीएम चंपाई ने कहा, सभी डीसी अपने जिले के अंतर्गत आने वाले उन अंचलों को चिन्हित करें, जहां बिना किसी वजह के म्यूटेशन के मामले 90 दिनों से ज्यादा समय से लंबित हैं।

उन्हें शो कॉज जारी करें और कार्रवाई का प्रस्ताव भेंजे। कहा, राज्य के कई इलाकों में जमीन की गलत तरीके से खरीद- बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं।

इसपर हर हाल में रोक लगे। इसमें जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा, सभी डीसी अपने जिलों के अंतर्गत आनेवाले अंचलों का नियमित निरीक्षण करें और वहां म्युटेशन के मामलों की समीक्षा करें। जमीन से संबंधित दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करें।

इसे भी पढ़ें

चंपाई सोरेन का आदेश, सीएम एक्सीलेंस स्कूलों में नियमित शिक्षकों हों

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं