चंपई मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। चंपाई सोरेन सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है। इस अग्नि परीक्षा के पास करने के बाद अब मंत्रिमंडल का विस्तार बड़ी चुनौती है बिना खटपट के इसको अमलीजामा पहनाना आसान नहीं होनेवाला है।

पर मंत्रीमंडल का विस्तार तो होना ही है। मिल रही जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल का विस्तार आज और कल तक पूरा किया जाना है।

सीएम चंपाई सोरेन आज ही मंत्रियों के नामों की सूची राजभवने भेजनेवाले थे। पर वह अपने पैतृक गांव की ओर निकल गये हैं।

ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि कल यानी 8 फरवरी को नामों की घोषणा हो जायेगी और कल ही शपथ ग्रहण हो जायेगा।

कहा जा रहा है कि 9 फरवरी से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हेमंत सोरेन द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रमों को बढ़ाने में जुट जायेंगे।

खास तौर पर हेमंत सोरेन के ड्रीम प्रजोक्ट अबुआ आवास योजना को आगे बढ़ानेवाले हैं। वह लाभुकों के बीच अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र बांटने का काम शुरू करेंगे।

17 फरवरी तक वह इन कार्यों में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में यदि मंत्रिमंडल का विस्तार आज और कल नहीं हुआ, तो अगले 10 दिनों तक टल जायेगा। इसलिए संभावना है कि कल ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जायेगी।

इसे भी पढ़ें

मंत्री पद को लेकर रांची से दिल्ली तक लॉबिंग, कांग्रेस में पेंच ज्यादा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं