Encounter in Chaibasa
चाईबासा। झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। सारंडा जंगल क्षेत्र में किरीबुरू के बीहड़ इलाके स्थित कुमड़ी और हिंजोदिरी गांव के बीच शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दोबारा मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया है। इसके साथ ही हालिया अभियान में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई। मारी गई महिला नक्सली की पहचान और संगठन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, गुरुवार सुबह इसी इलाके में हुई बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को ढेर किया था। इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल और अनमोल भी शामिल था। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियानों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।बताया जा रहा है कि इस पूरे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। इलाके की निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरों की मदद ली गई, जिससे नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा सकी।
फिलहाल सारंडा जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में अभी भी कुछ नक्सली छिपे हो सकते हैं। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है।

