रांची के 1000 मंदिरों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बरियातू हाउसिंग कॉलोनी मंदिर में चोरी के बाद प्रशासन अलर्ट

रांची। राजधानी रांची के मंदिरों में हो रही चोरी को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंदिरों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इन सब घटनाओं को रोकने के लिए रांची के एक हजार से ज्यादा मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।

कुछ प्रमुख मंदिरों में पुलिस प्रशासन का कैमरा लगाया जाएगा। साथ ही अन्य मंदिरों में समिति के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।  एसएसपी चंदन सिन्हा ने सभी डीएसपी और थानेदारों इससे संबंधित निर्देश दिया है।

22 जनवरी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

सभी थानेदारों से कहा गया है कि मंदिरों में चोरी की घटना को सख्ती से रोकें। मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक करें और उन्हें प्रोत्साहित करें कि वे सीसीटीवी कैमरा लगवाने में सहयोग करें। मंदिरों के पास लगातार गश्ती हो।

मंदिरों में लगे कैमरों को कंट्रोल रूम से भी जोड़ने का विचार है। सुरक्षा उपायों के लिए थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के मंदिरों का खाका भी तैयार करके लाने को कहा गया है। 22 जनवरी को भी रांची पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है।

इस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जगह-जगह आयोजन किए जाएंगे। ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह न फैले इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

संवेदनशील मतदान केंद्रों की रपोर्ट तलब

एसएसपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारियों से कहा गया है कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर उसकी रिपोर्ट तुरंत जमा करें। रांची के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव के समय होने वाली समस्याओं के अलावा चेक पोस्ट की जरूरत की भी रिपोर्ट मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में ठंड से राहत नहीं, होगी बारिश

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं