पाकुड़ के कोल ट्रांसपोर्टर के घर सीबीआई की दबिश [CBI raids Pakur’s coal transporter’s house]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पाकुड़, एजेंसियां। पाकुड़ जिला के सदर प्रखंड के रामपुर गांव में सीबीआई ने दबीश दी है।

सीबीआई की टीम कोल ट्रांसपोर्टर सह कारोबारी सह ठेकेदार हाकिम मोमिन के घर पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कोल ट्रांसपोर्टर हाक़िम मोमिन के आवास पर चार सदस्य की एक टीम स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची और उनके मकान का मुख्य द्वार बंद कर सभी अधिकारी अंदर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि इस जांच टीम में सीबीआई के अधिकारी है।

इसे भी पढ़ें

पाकुड़ पहुंचे बाबूलाल, केकेएम कालेज के छात्रों से मिले

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं