मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र में CBI का छापा, अवैध खनन से जुड़ा है मामला

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनाव क्षेत्र बरहेट में अब CBI ने दबिश दी है। मामला अवैध खनन से जुड़ा है। अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई की टीम गुरुवार को फिर साहिबगंज पहुंची है। साहिबगंज के बरहेट में सीबीआई ने तीन जगहों पर छापेमारी की है। सीएसपी सेंटर पर जांच टीम छानबीन कर रही है।

इन सीएसपी सेंटरों पर भारी ट्रांजेक्शन हुआ है। बता दें कि 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन की जांच में ईडी और सीबीआई की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को सीबीआई की टीम फिर साहिबगंज पहुंची है।

इन ठिकानों छापेमारी

बरहेट, पेटखस्सा और बरहेट हाट पाड़ा में छापेमारी चल रही है। सीएसपी संचालक बबीता देवी और बरहेट गर्ल्स स्कूल रोड स्थित उनके पति दीपक ठाकुर के घर पर टीम छापामारी कर रही है। इसके अलावा, पेटखस्सा गांव में मनोज दास के घर दो स्कॉर्पियो में सवार लगभग आधा दर्जन सीबीआई कर्मी जमे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें

12 से होनेवाली सहायक आचार्य नियुक्ति  परीक्षा स्थगित, अब 10 फरवरी से संभावित

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं