साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले की सीबीआई जांच [ CBI investigation into illegal stone mining case worth Rs 1250 crore in Sahibganj ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

साहिबगंज, एजेंसियां । साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। सीबीआई की एक टीम इस मामले की जांच के लिए साहिबगंज में कैंप कर रही है, और 30 नवंबर तक वहां जांच जारी रखेगी।

इस दौरान सीबीआई अवैध खनन गतिविधियों का विस्तृत परीक्षण करेगी। सीबीआई ने इस मामले में पहले भी छापेमारी की थी।

चार और पांच नवंबर को सीबीआई ने पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत और उनके 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस छापेमारी के दौरान सीबीआई ने करीब 61 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना, 1.25 किलोग्राम सोने-चांदी के जेवरात और 61 कारतूस बरामद किए थे।

हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने दर्ज की प्राथमिकी

साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 20 नवंबर 2023 को प्राथमिकी दर्ज की थी।

पहले विजय हांसदा नामक शिकायतकर्ता की गवाही से मुकरने के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपितों ने बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन कर राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान पहुंचाया।

आरोपितों ने अवैध धन को विभिन्न माध्यमों से निवेश किया, जिसमें शेल कंपनियों में काले धन का

निवेश और अवैध गतिविधियों का संचालन शामिल है।

इसे भी पढ़ें

अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच तेज, साहिबगंज में लगातार कार्रवाई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं